मधुमास के नुपुर खनखनाने लगते हैं. घर और दफ्तर का शोर अतीत की मधुर ध्वनियों में विलीन होने लगता है उस पार जाने के लिए वर्तमान की खाई के ऊपर पुल बनने लगता हैं। फरवरी हर साल आती है लेकिन जिस पर हमने कोई हर्फ़ लिखा है वह फरवरी जीवन में एक ही बार आती है। फिर से उसके वासंती पन्नों पर कुछ नोट्स लिखने की कोशिश होती है पर जैसे लिखे को मिटाना मुश्किल है वैसे ही धुंधले हो चुके अक्षरों के ऊपर लिखना भी मुश्किल होता है। ‘फरवरी नोट्स’ इन्ही मुश्किलों, नेह छोह के संबंधों और मन की छटपटाहटों की कहानी समेटे हुए है। यह कहानी मेरी है, यह कहानी आपकी है, यह कहानी हर उस व्यक्ति की है जिसके हृदय में स्पंदन है और स्मृतियों में कोई धुंधली सी याद जो एक निश्छल मुस्कुराहट का कारण बन जाती है।
प्रकाशक : हर्फ़
पब्लिकेशन
मूल्य २०० रूपये अमेज़न लिंक
5 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया
पुस्तक के बारे में सुंदर जानकारी।
बहुत बहुत बधाई हो पवन जी ... उत्सुकता जाग रही है किताब की ... मेरी शुभकामनाएँ ...
पहले पढ़ें फिर लिखें
बहुत सुन्दर लिखा। पुस्तक के लिए बधाई।
एक टिप्पणी भेजें