रोटी दाल चला पाना अब, बहुत बड़ी ऐय्यारी है
नून तेल की बंदोबस्ती दर्ज़े की फनकारी है।
घीसू को घर मिला नया, होरी को कर्जा माफी
इन बातो पर मत जाना ये विज्ञापन सरकारी है।
पंचायत बैठाई है फिर, बेटो ने बंटवारे पर
अम्मा को दो रोटी देना किसकी जिम्मेदारी है।
आग लगी है पानी में, आज सियासी चालों से
एहतराम के बाद पड़ोसी रामदीन की बारी है।
जुगनू सा ही सही मगर, मैं हूँ विरुद्ध अँधियारो के
तुम आओ ना आओ लेकिन मेरी कोशिश जारी है।
नून तेल की बंदोबस्ती दर्ज़े की फनकारी है।
घीसू को घर मिला नया, होरी को कर्जा माफी
इन बातो पर मत जाना ये विज्ञापन सरकारी है।
पंचायत बैठाई है फिर, बेटो ने बंटवारे पर
अम्मा को दो रोटी देना किसकी जिम्मेदारी है।
आग लगी है पानी में, आज सियासी चालों से
एहतराम के बाद पड़ोसी रामदीन की बारी है।
जुगनू सा ही सही मगर, मैं हूँ विरुद्ध अँधियारो के
तुम आओ ना आओ लेकिन मेरी कोशिश जारी है।