शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

जोगी बीर

गाँव की रक्षा कौन करता है? उसके लोग अगर कहीं भटक गए हैं तो उन्हें रास्ता कौन दिखाता है? लोगों को उनके आचरण से बांध कर कौन रखता है?

गाँव के सबसे ऊंचे ढीह पर विराजमान वह शक्ति जो हर ग्रामवासी के लिए कल्याणकारी है, जो उन्हे एक भावसूत में बांध ले है वही जोगी बीर है। यह पुस्तक बदलते गाँव परिवार समाज के उन्ही भावसूतों को पिरोने का एक प्रयास है।

मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक आपको आपकी जड़ों से जोड़ने में सहायता करेगी।




पुस्तक प्राप्ति का लिंक नीचे दिया है